फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

सीबीएसई 12वीं परीक्षा परिणाम : लखनऊ की दिव्यांशी जैन को 600 में से 600 नंबर मिले

लखनऊ : सीबीएसई सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने सोमवार दोपहर 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। लखनऊ के नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांशी जैन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया है। दिव्यांशी ने किसी भी विषय में एक भी नंबर गंवाए बिना 600 में से 600 नंबर हासिल किए गए हैं। दिव्यांशी ने कहा कि, उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि, उसे शत प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। उसे हाईस्कूल में 97.6 फीसदी अंक मिले थे। 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच हुई कोरोना प्रभावित परीक्षा में कुल 11 लाख 92 हजार 961 छात्र बैठे थे और उनमें से 10 लाख 59 हजार 80 पास हुए हैं।

टोटल पास पर्सेंटेज 88.78 प्रतिशत रहा है जो 2019 के मुकाबले 5.38 प्रतिशत ज्यादा है। इस बार के रिजल्ट में भी लड़कियां लड़कों से 5.96 प्रतिशत से आगे रहीं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 92.15 जबकि लड़कों का पर्सेंटेज 86.19 प्रतिशत रहा। 12वीं के नतीजों में लगातार छठी बार लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। बोर्ड की परीक्षा में 2014 में आखिरी बार सार्थक अग्रवाल 99.6 प्रतिशत के साथ टॉपर बने थे। इसके बाद से लगातार छह साल से लड़कियां टॉपर हैं।

Related Articles

Back to top button