फीचर्ड

कायाकल्प अवार्ड योजना की स्टेट टीम ने पीएचसी मित्तई का किया निरीक्षण

बाराबंकी (उमेश यादव): मंगलवार को कायाकल्प अवार्ड योजना की स्टेट टीम ने पीएचसी मित्तई का विजिट किया। पीएचसी मित्तई प्रोग्राम मैनेजर प्रीती मिश्रा ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना की स्टेट टीम से आये अधिकारी डॉ अजय कुमार और रामायण यादव ने कायाकल्प अवार्ड योजना की फाइनल असिसमेन्ट विजिट के तहत मंगलवार को मपीएचसी मित्तई में लैब, वार्ड और ओपीडी का कक्ष का अवलोकन किया। परिसर की साफ- सफाई और स्वच्छता व्यवस्था देखी।बॉयो मेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट सहित परिसर में लगी हर्बल गार्डन का भी अवलोकन किया और पौध भी रोपे।

टीम द्वारा सभी चीजों का अवलोकन करने के उपरांत कुछ आवश्यक सुझाव देकर कमियों को दूर करने की बात कही।टीम ने कहा कि बॉयो मेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट (बीएमडब्ल्यू) के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। स्वीपर साबिर का इंटरव्यू भी लिया गया और उनकी तारीफ की गई।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह के कार्यो की सराहना करते हुए कायाकल्प अवॉर्ड फाइनल असिसमेंट किया गया और पीएचसी मित्तई कार्यों की सराहना की गयी। टीम ने बीपीएम व प्रोग्राम मैनेजर प्रीती मिश्रा की तरीफ करते हुए कहा कि जरूरी फाइलों और पेपर का रख रखाव उनके द्वारा बहुत अच्छे से किया गया है इसके लिये वह बधाई की पात्र है।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी मित्तई डॉ प्रमोद सिंह और डॉ शशिकांत चौधरी और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रीति मिश्रा और पीएचसी मित्तई का पूरा स्टॉफ़ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button