टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार
आईटी और टेक कंपनियों की तेजी से शेयर बाजार में बहार
मुम्बई (एजेंसी): आईटी और टेक कंपनियों में जारी निवेशकों की लिवाली तथा विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर बीएसई का सेंसक्स आज करोबार के दौरान 675 अंक उछलकर36,708.27 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 184 अंक की
छलांग लगाकर 10,792.10 अंक पर पहुंच गया।
बीएसई में आईटी और टेक कंपनियों के साथ निवेशक ऊर्जा क्षेत्र तथा बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में भी जमकर पैसा लगा रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 कंपनियां हरे निशान में और मात्र छह लाल निशान में हैं। इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक तेजी में है। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों में भी काफी तेजी है।
निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियों के शेयरों के भाव बढ़ रहे हैं जबकि 14 में गिरावट देखी जा रही है और शेष दो फिलहाल अपरिवर्तित हैं।