मनोरंजनवीडियो

शकुंतला देवी की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज…देंखे वीडियो

मुंबई, 15 जुलाई, (मनोरंजन डेस्क): अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज विश्व-विख्यात महान गणितज्ञ के जीवन पर आधारित और बहुप्रतीक्षित बायोग्राफिकल ड्रामा शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज किया है। यह हिन्दी टाइटल प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर वाली भारतीय भाषा की पहली बायोपिक है। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन (कहानी, तुम्हारी सुलु, द डर्टी पिक्चर) शकुंतला देवी बनी हैं, जिन्‍हें अत्यंत तेज गणना की क्षमता के लिये ‘‘ह्यूमन कंप्यूटर’’ कहा जाता था। अनु मेनन (वेटिंग, फोर मोर शॉट्स प्लीज सीरीज 1) द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्शंस तथा विक्रम मल्होत्रा (एबंडंशिया एंटरटेनमेन्ट) द्वारा निर्मित इस बायोग्राफिकल ड्रामा में सान्या मल्होत्रा (फोटोग्राफ, दंगल, बधाई हो) भी हैं, जो शकुंतला देवी की बेटी के रूप में नजर आयेंगी जिसके साथ उनका जटिल, लेकिन असाधारण रिश्ता था। इस फिल्म में जिशू सेनगुप्ता (पीकू, मर्दानी 2, बर्फी) और अमित साध (ब्रीद, काइ पो चे, गोल्ड) की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। इसकी पटकथा अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखी है, जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा के हैं। भारत और विश्व के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स इस बहुप्रतीक्षित बायोपिक को 31 जुलाई से देख सकते हैं।’’

Shakuntala Devi - Official Trailer | Vidya Balan, Sanya Malhotra | Amazon Prime Video | July 31

Related Articles

Back to top button