अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

राजा भैया की बढ़ी मुश्किलें ! कोर्ट ने सरकार से पूछा मुकदमा क्यों लिया वापस ?

लखनऊ, 16 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मुश्किलें बढ़ दी है। कोर्ट ने राजा के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने पर सरकार को तलब किया है। कोर्ट ने कहा है कि अगर संतोषजनक कारण सामने नहीं आए, तो वो खुद संज्ञान लेकर मामले की जांच करेगा।

शिव प्रकाश मिश्र सेनानी की याचिका पर सुनवाई के दौरान HC का आदेश

जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी और जस्टिस मनीष कुमार की पीठ ने शिव प्रकाश मिश्र सेनानी पर आदेश देते हुए कहा कि सरकारी अधिवक्ता सक्षम अधिकारियों से निर्देश प्राप्त करके यह बताएं कि निर्धारित अवधि में याची के प्रत्यावेदन पर निर्णय क्यों नहीं लिया गया। जवाब असंतोषजनक होने पर अदालत अवमानना का संज्ञान लेगी। याचिकाकर्ता के वकील एसएन सिंह रैक्वार ने बताया कि मेरे मुवक्किल शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, राजा भैया के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनको जान का खतरा है। उन्हें सुरक्षा मिली हुई थी, जिसकी मियाद खत्म हो रही थी और याचिकाकर्ता ने इसे जारी रखे जाने के लिए प्रत्यावेदन भी दिया हुआ था पर उस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा था।

HC ने कहा- जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो करेंगे कार्यवाही

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में सुरक्षा बरकरार रखने के साथ राजा भैया के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने का मुद्दा उठाया। इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपी रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमें सरकार के इशारे पर वापस लिए गए हैं तो इसका कारण स्पष्ट किया जाए। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा कि अगर संतोषजनक कारण नहीं बताया जाता है तो अदालत इसका भी स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रकरण का परीक्षण करेगी। हाईकोर्ट ने कहा कि आपराधिक मामलों को नरमी के साथ वापस लिए जाने के मामले का परीक्षण किए जाने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button