उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने बिकरू जाने के लिए अनुमति मांगी

लखनऊ: वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी से ग्राम बिकरू, थाना चौबेपुर सहित विकास दुबे प्रकरण से जुड़े अन्य तमाम संबंधित घटनास्थलों पर जाने के लिए अनुमति मांगी है।

उन्होंने शनिवार को कहा कि वे 13 जुलाई 2020 को व्यक्तिगत अवकाश पर निजी यात्रा के तौर पर कानपुर जा रहे थे ताकि वे मौके की सत्यता को सीधे तौर पर जान-समझ कर एसआईटी तथा न्यायिक कमीशन के समक्ष तथ्यों को रख सकें। जब वे कानपुर के रास्ते में थे, तभी डीजीपी श्री अवस्थी द्वारा उनका अवकाश अस्वीकृत करते हुए उन्हें तत्काल वापस आने के निर्देश दिए गए, जिस पर वे वापस लौट आये।

अमिताभ ने कहा कि उन्हें कानपुर जाने से रोका जाना उनके संवैधानिक अधिकारों का स्पष्ट हनन था और यह राज्य सरकार की मंशा के भी विरुद्ध है जिन्होंने सत्यता ज्ञात करने के लिए एसआईटी व कमीशन का गठन किया है। इसलिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक को अपने पूर्व निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए उन्हें कानपुर जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button