संदिग्ध अवस्था में अधिवक्ता के पुत्रवधू की मौत
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
बाराबंकी (भावना शुक्ला): थाना असंद्रा अन्तर्गत बीती रात क्षेत्र के एक अधिवक्ता की पुत्रवधु की लाश संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली असंद्रा क्षेत्र के ग्राम डिगसरी निवासी अधिवक्ता मो. फजल के पुत्र मेराज अली की पत्नी गुड़िया बानो (30) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित बरामदे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव अपने कब्जे में ले लिया मृतका के भाई मेराज अहमद निवासी पूरे पंडित थाना कोठी ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमे के लिए तहरीर दी है।
पीड़ित का आरोप है कि अपनी महिला मित्र के सहयोग से मेराज अली ने उसकी बहन की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक असंद्रा अमर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी बताया जाता है कि आज से करीब 14 वर्ष पूर्व मेराज अली का विवाह गुड़िया बानो के साथ हुआ था। वही दूसरी तरफ मृतका के पिता का यह भी कहना था कि मेरे दमाद का चाल चलन ठीक नही था जिसका मेरी बेटी विरोध करती थी, इसी के कारण उक्त घटना घटी है।