उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टण्डन का निधन

लखनऊ: मध्य प्रदेश के गवर्नर और भाजपा नेता लाल जी टंडन का निधन मंगलवार को प्रात: 5:35 पर हो गया है। उन्हें जून के महीने में लखनऊ के मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और तब से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी

डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि लाल जी टंडन को जून की 11 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो दिन बाद ही उन्हें वेंटीलेटर पर सिफ्ट कर दिया गया था। ऑपरेशन के बाद से ही वे वेंटिलेटर पर थे बीच में उनको हाई प्रेशर में ऑक्सीजन देने के लिए बाई पैप मशीन पर भी रखा गया था लेकिन उन्हें इससे आराम नहीं मिला तो उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर रख दिया गया था।

लाल जी टंडन की हालत पर नजर बनाए रखे हुए डॉक्टर्स की टीम ने कहा कि उन्हें कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या थी और साथ ही उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी टंडन की तबीयत खराब होने के चलते उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का अतिरिक्‍त कार्यभार दिया गया है।

आपको बता दें कि लालजी टंडन 10 दिन के अवकाश पर अपने गृह नगर लखनऊ आए हुए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी। टंडन लखनऊ से 15वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की बीजेपी सरकारों में मंत्री भी रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी के रूप में जाने जाते रहे हैं। इन्होंने वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी।

जानकारी के अनुसार उनके अंतिम दर्शन प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक कोठी नं 9, त्रिलोकनाथ रोड, हजरतगंज पर और अपराह्न 12 बजे से उनके निवास 64, सोंधी टोला, चौक, लखनऊ पर होंगे। अंतिम यात्रा 4 बजे गुलाला घाट, चौक, के लिए प्रस्थान करेगी। अंतिम संस्कार गुलाला घाट, चौक, लखनऊ पर 4:30 बजे संपन्न होगा।

 

Related Articles

Back to top button