यूपी में शनिवार और रविवार को भी खुलेंगी शराब की दुकानें, आदेश जारी
लखनऊ, 23 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : यूपी में अब शनिवार और रविवार यानि की साप्ताहिक बंदी में भी शराब की दुकानें खुलेंगी। योगी सरकार ने लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोलने के लिए संसोधन किया है। जिसके बाद अब लॉकडाउन में भी शनिवार और रविवार को शराब की दुकानें खुलेंगी। आपको बता दें कि जब से सरकार ने वीकेंड में लॉकडाउन की घोषणा की थी तब से शनिवार और रविवार को शराब की दुकान नहीं खुल पा रही थी। गुरुवार को दुकान खोलने के संबंध में आदेश जारी हो गया है।
यूपी में कोरोना कहर को देखने हुए लगा है सप्ताहिक लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने सप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसमें सिर्फ आवश्यक सामान की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहने के आदेश थे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी लगाने को कहा गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के मुताबिक, इस दौरान प्रदेश में समस्त कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तिओं, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। रेलवे का आवागमन भी पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। वहीं रेल से आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।