ब्रेकिंगराजनीतिराज्य

चिकित्सकों की सलाह पर भर्ती हुआ हूं : शिवराज

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं और इस संबंध में किसी को भी जिद नहीं करना चाहिए।

श्री चौहान ने ट्वीट में कहा है ‘मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं कोविड 19 के लिए डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूँ। कोरोना के मरीज को ज़िद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारेंटाइन ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये।’

श्री चौहान ने आगे लिखा है ‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि कोविड 19 के जरा भी लक्षण आएं, तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारंभ करें।’श्री चौहान आज दिन में यहां चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए।

Related Articles

Back to top button