मथुरा में उप जिला मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में असलाधारी बदमाशों ने उप जिला मजिस्ट्रेट राजीव उपाध्याय को जान से मारने की धमकी दी है। उप जिला मजिस्ट्रेट राजीव उपाध्याय द्वारा पुलिस शुक्रवार को लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार आफिसर कालोनी स्थित उनके निवास पर पांच असलहेधारी युवक आये जिनके मुंह सफेद अंगौछे से ढके हुए थे तथा जिनकी केवल आंखें ही दिख रही थीं। उन्होंने उनकी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड विपिन और भूरी सिंह से उनके निवास के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि होमगार्डों ने जब उन्हें बताया कि यही उनका मकान है तो वे गाली देते हुए यह कह गए कि ’’उसको खबर कर देना कि उसका समय पूरा हो गया है। तथा उसे जल्दी ही निपटा देंगे।’’
होमगार्डो के अनुसार जहां चार युवकों के पास बंन्दूक थी वही एक के पास पिस्टल थी। उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि बदमाशों ने कहा ” उसको समझा दो कि जिला मजिस्ट्रेट के कहने पर दुकाने गिराने ग्राम सभा व सरकारी सम्पत्तियों से कब्जे हटाने का काम तुरन्त छोड़ दे वरना खैर नही।’’ धमकी देने के बाद वे अपने फारचूनर कार में बैठकर चले गए। रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की अपेक्षा की गई है।
श्री उपाध्याय ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को धमकी मिलने के बाद ही जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को पत्र भेजकर घटना से अवगत करा दिया था। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट उपाध्याय को मामले की पुलिस रिपोर्ट लिखाने के लिए निर्देशित किया था। उनका कहना था कि एफआईआर लिखने के बाद धमकी देनेवालों का पता चल सकेगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी। जिले में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई थी तथा उनसे यह भी कहा गया था कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी आदेशों का जनता से पालन कराना भी सुनिश्चित करें। उनसे अतिक्रमण हटवाने की भी अपेक्षा की गई थी। श्री उपाध्याय ने इस दिशा में तेजी से काम भी शुरू कर दिया था जिससे गलत काम करनेवालों को परेशानी हो रही थी। इसके पीछे कौन है यह तो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा।