लखनऊ: सर्वोदयनगर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे सिक्योरिटी गार्ड की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को डीसीपी नॉर्थ ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया है। डीसीपी शालिनी सिंह ने पॉलीगान बाइक पर तैनात हेड कॉन्सटेबल मनोज कुमार पांडेय और कॉन्सेटबल भारत को पांच हजार रूपये का ईनाम भी दिया है।
इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश सिंह के मुताबिक सर्वोदयनगर निवासी गणेश का शनिवार दोपहर किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद पत्नी थाने जाने की बात कहकर घर से निकल गई। इस दौरान गणेश ने सुसाइड करने कक सोची और रस्सी के सहाने फांसी के फंदे से लटक गया। पिता को फांसी लगाता देख गणेश का बेटा रोता हुआ घर के बाहर निकला।
इस बीच गश्त कर रहे पॉलीगान 104 पर तैनात हेड कॉन्सटेबल मनोज और कॉन्सटेबल भारत ने बच्चे से रोने का कारण पूछा। रोते हुए बच्चे से पिता के फांसी लगाने की बात सुनकर पुलिसकर्मी संन्न रह गए। पुलिसकर्मी बिना समय गवाए मकान में दाखिल हुए। दोनों पुलिसकर्मियों ने चाकू की मदद से रस्सी काटकर गणेश को फांसी के फंदे से उतारा और लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गणेश को छुट्टी दे दी गई। गणेश के परिवारीजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि गणेश की हालत अब ठीक है।