उत्तर प्रदेश में राजभवन में धरना देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
लखनऊ : राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस का आज देश के राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के राजभवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद वह राजभवन पहुंचे।
राजभवन के बाहर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई। उसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, तो वहीं दूसरी तरफ राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोपहर करीब 12 बजे लल्लू व अन्य नेता गाड़ी से उतरकर राजभवन के सामने बैठ गए।
गौरतलब है कि राजस्थान में राजनीतिक संकट को आज 18 दिन हो चुके हैं। जिस को लेकर कांग्रेस ने पूरे देश के राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। तो वहीं दूसरी तरफ डिजिटल तौर पर विरोध प्रदर्शन के लिए भी अभियान चलाया है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार संकट में है और इस बीच अब सुप्रीम कोर्ट के बाद हाईकोर्ट फैसला देगा कीबागी विधायकों की सदस्यता रद्द होती है या नहीं। राजस्थान सरकार राज्यपाल से विधानसभा सत्र शुरू करने की मांग कर रही है।