दक्षिण कोरिया : जुर्माना देकर छूटे यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय नौसैनिक
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: दक्षिण कोरिया में सद्भावना मिशन पर गए नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सहयाद्री के दो नौसैनिकों पर मॉल में एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया। मामला बिगड़ता देख आपसी सहमति से दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
इसके तहत नौसेना के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार वालों से न केवल माफी मांगी, बल्कि 60 हजार रुपए जुर्माना भी दिया। बेशक इस घटना से देश और नौसेना की बदनामी हुई है, लेकिन नौसेना का कहना है कि यह घटना गलतफहमी की वजह से हुई।
दरअसल दोनों नौसैनिकों ने इस लड़की के साथ तस्वीर खिंचवाई थी और फिर यह बवाल सामने आ गया। नौसेना के मुताबिक उसके यहां ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नवंबर में जब युद्धपोत वापस भारत आएगा, तब इन आरोपियों के खिलाफ बोर्ड ऑफ इंक्वायरी शुरू की जाएगी। इंक्वायरी में अगर ये दोषी पाए जाते है, तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।