प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82 वें स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए वर्षों में नयी ऊंचाइयों को छूने की कामना की है। श्री मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “ इस असाधारण बल के कर्मियों को 82 वें स्थापना दिवस की बधाई। हमारे देश को सुरक्षित रखने में बल अग्रिम मोर्चे पर डटा रहता है। बल के साहस और पेशेवराना की सर्वत्र प्रशंसा होती है। आने वाले वर्षों में बल और नयी बुलंदियों पर पहुंचे।”
बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को नीमच में हुई थी। उस समय बल का नाम क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस (सीआरपी) था। देश के आजाद होने के बाद पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने नाम सीआरपीएफ किया था। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीरता, साहस और बलिदान के प्रतीक बल ने वैश्विक महामारी कोविड-19 की चुनौती से निपटने में अपने समर्पण भाव से सेवा कर देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। श्री शाह ने कहा, “ सीआरपीएफ पराक्रम, साहस और बलिदान का प्रतीक है। बल ने एक बार
देश को फिर गौरवान्वित किया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 में बल की समर्पण भाव से इसकी सेवा का कोई सानी नहीं है। मैं लाखों भारतीयों के साथ मिलकर 82 वें स्थापना दिवस पर बल के बहादुर कर्मियों और इनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं।”