उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

राम मन्दिर निर्माण शिलान्यास: जानिये प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम

लखनऊ (अमरेन्द्र प्रताप सिंह): आने वाली 05 अगस्त को प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण कार्यक्रम का भूमि पूजन और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के हाथों संपन्न होगा। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरी अयोध्या को पूरी दुल्हन की तरह सजाने की योजना है। इससे सम्बंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि श्रीराम मन्दिर निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दिन अयोध्या ही नहीं संपूर्ण भारत देश में दीपावली जैसा त्यौहार मनाए जाने की योजना बन रही है।

भूमि पूजन के बाद होगा एक घंटे का सम्बोधन

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त की सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर साकेत महाविद्यालय में लैंड करेगा। इसके तुरन्त बाद वह राम जन्मभूमि रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी राम जन्मभूमि के अलावा हनुमानगढ़ी भी जाएंगे। अभी तक पूरी तरह यह तय नहीं है कि वे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे या पहले राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। शिलान्यास और भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री का ठीक एक घंटे का संबोधन भी होगा।

शाम को सरयू के घाट पर होगा विशेष आयोजन

कार्यक्रम के दौरान अयोध्या से फैजाबाद तक लाउडस्पीकर लगाकर मंत्रोच्चार तथा प्रधानमंत्री के सम्बोधन का प्रसारण किया जाएगा। दिन के समय में में भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद शाम को प्रतिष्ठित सरयू घाट पर एक विशेष आयोजन की तैयारी की गयी है। कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों पर तोरणद्वार बनेंगे और कटआउट लगाए जाएंगे। रामनगरी अयोध्या में इस भव्य आयोजन के लिए चैराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।

प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे लगभग 300 लोग

पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भव्य श्रीराम मन्दिर शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ लगभग 300 लोग उपस्थिति रहेगें। इनमे वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तक शामिल हैं। इसके साथ ही मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सहित देश के कुछ बड़े उद्योगपति भी भूमि पूजन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन के इस कार्यक्रम के लिए अतिथियों की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस सूची को 50-50 की चार श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमे साधु-संत, नेता-अधिकारी, विहिप-न्यास के अतिरिक्त देश के 50 गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button