अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्य
बहराइच में अधेड़ की गोली मार कर हत्या
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच में मटेरा क्षेत्र के बिबियापुर में एक 60 वर्षीय अधेड़ को गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया था जहां से उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया रास्ते में इनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने मंगलवार को यहाँ कहा कि बीती रात्रि को मटेरा क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर निवासी शंभूलाल को उनके गांव के ही मालिक शेख ने गोली मार दी। घायलावस्था में शंभूलाल को जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया था जहां से उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में वर्षों पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। मृतक के भाई सोहेल लाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।