यूपी के 89 जजों का तबादला हुआ, देखिये पूरी लिस्ट, कौन कहां गया?
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में तैनात 89 जजों का तबादला करते हुए उन्हें वर्तमान तैनाती से दूसरी जगह भेजा गया है। यह सभी तबादले उत्तर प्रदेश के इलाहबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने किये हैं। इस सम्बन्ध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम ने प्रमुख सचिव नियुक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजकर कहा है कि पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी समेत 89 जजों के स्थानांतरण की संस्तुति की गई है।
ट्रांसफर किये गए जजों की इस लिस्ट में कालीचरण, द्वितीय प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय संभल को चंदौसी, हरिकेश कुमार, एडीजे बुलंदशहर को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बुलंदशहर, लालता प्रसाद द्वितीय, एडीजे आजमगढ़ को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आजमगढ़, अविनाश सक्सेना, एडीजे लखनऊ को प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय बाराबंकी, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख जज परिवार न्यायालय लखनऊ को प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय लखनऊ, इरफान कमर, एडीजे मेरठ को प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय मेरठ भेजा गया है।