उत्तर प्रदेश
अनूप जलोटा बोले, मैं कभी भी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी – उत्तर प्रदेश : सीमा पार से लगातार हो रही हिमाकतों से आहत भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि बाबा के दर पर एलान करता हूं कि मैं कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा, जिसे सुनना हो वह इंडिया आकर सुने। कहा कि संगीत व राजनीति को आपस नहीं जोड़ना चाहिए। संगीत जोड़ने का काम करता है और राजनीति तोड़ने का।
देवा महोत्सव में शिरकत करने आए अनूप जलोटा ने पत्रकारों से कहा कि गुलाम अली के प्रोग्राम पर रोक लगाने का तरीका गलत था। सभी ऑडिटोरियम (जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं) को सूचित कर देना चाहिए कि अगर ऐसा कोई कार्यक्रम होगा तो तोड़फोड़ होगी।
अगर यह एलान करा दिया जाए तो ऐसे कार्यक्रम नहीं होंगे। संगीत के सवाल पर कहा कि वक्त बदलने के साथ ही समाज में बड़ा बदलाव आ गया है। भजन के करीब दस टीवी चैनल हैं गजल का कोई चैनल नहीं है। कहा कि गजल सम्राट जगजीत सिंह की गजलों को लोगों ने समझा क्योंकि वह सरल थीं।
गीत व भजन के सवाल पर कहा कि भजन में आनंद की अनुभूति होती है और यह भक्ति के लिए होता है जबकि गीत फिल्मों के लिए। राजनीति पर चुटकी लेते हुए भजन सम्राट ने कहा कि गुलाम अली के महाराष्ट्र में वैन लगाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने यहां बुला लिया।
मुझसे रहा नहीं गया और मैंने उद्धव ठाकरे को फोन कर कहा कि मुझे भी वैन कर दो तो मेरी डिमांड बढ़ जाएगी। भजन सम्राट ने बताया कि बम ब्लास्ट के समय गुलाम अली के साथ कई प्रोग्राम थे, बम ब्लास्ट के बाद मैंने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए।