ज्ञान भंडार

शादी के बाद हरभजन के बाउंसर्स ने किया हंगामा, भज्जी को मांगनी पड़ी माफी

harbhajan444_1446153548दस्तक टाइम्स/एजेंसी- पंजाब:
जालंधर। शादी के बाद रात में भज्जी के घर के बाहर कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के वहां पर तैनात बाउंसरों ने कैमरे तोड़ दिए। विरोध में मीडिया के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने चार बाउंसरों बबण सिंह, कुंदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह और नवजोत सिंह को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया। हालांकि भज्जी ने इसके लिए हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।

 
क्या था मामला
बताया जा रहा है कि शाम को शादी के बाद हरभजन सिंह अपनी दुल्हन गीता बसरा को लेकर बारादरी स्थित अपने घर पहुंचे। इस दौरान कवरेज करने के लिए कई मीडिया वाले भी मौजूद थे, इनमें से कुछ हरभजन के पड़ोस में एक मकान की छत से वीडियो शूट कर रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और उसी दौरान भज्जी के बाउंसरों ने मीडिया वालों के कैमरे छीन लिए। बाउंसरों का कहना था कि ऐसा करने के लिए उन्हें हरभजन सिंह ने बोला है। क्योंकि इससे उनकी प्राइवेसी लीक होती है। विवाद के कुछ देर बाद मीडिया वालों के कैमरे वापस कर दिए गए। तभी कई मीडिया वालों ने भज्जी के घर के बाहर इकठ्ठा होकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। मीडिया वालों की मांग पर पुलिस ने बाउंसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बाद में चार बाउंसर्स को गिरफ्तार किया गया। फिर भज्जी खुद घर से बाहर आए और इसके लिए हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।

 

Related Articles

Back to top button