पेड़ काटने को लेकर बलरामपुर में खूनी संघर्ष, एक की मौत
बलरामपुर : जिले में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल बहादुर मौर्य की मौत हो गई। वहीं, मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मामला गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के कुड़ी मझौवा गांव का है। यहां रविवार को पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल बहादुर मौर्य की मौत हो गई। जबकि बीच-बचाव कराने आए चंद्र मौर्य, शांताराम, रामचरित्र, सतगुरु व धर्मा देवी को चोट आई है। पुलिस ने आरोपित शेषराम विश्वकर्मा, पचंम विश्वकर्मा, रामप्यारे, मनीष व लालमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के भाई राजेंद्र कुमार मौर्य का आरोप है कि उसका भाई बहादुर मौर्य अपनी जमीन में लगे पेड़ को काट रहा था। इसी दौरान आरोपित कुल्हाड़ी व लाठी डंडे से उसे पीटने लगे। उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई। बचाव के लिए पहुंचे पांच अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार मलिक ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई है।