बागपत के पुरा महादेव का जल और मिट्टी भी लगेगी राम मंदिर में
बागपत: 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के मंदिर के भूमिपूजन के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भगतो में काफी उत्साह है और भूमिपूजन से जुड़ी एक बड़ी खबर बागपत जिले भी सामने आई है जी हां भूमि पूजन के कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक स्थल परशुरामेश्वर महादेव मंदिर की मिट्टी व यहां का जल भी भूमिपूजन में शामिल होगा और मंदिर के मुख्य पुजारी व नादिर समिति के लोग मिट्टी व जल लेकर रवाना हो चुके है और हनुमानगढ़ी में मिट्टी व जल को सौंपेंगे।
आपको बता दे कि पश्चिमी यूपी के बागपत जिले में पूरा गांव में ऐतिहासिक भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर है जिसे भगवान परशुराम जी ने घोर तपस्या करने के बाद स्थापित किया था ,जहां पर साल में दो बार फाल्गुन व श्रावण मास में मेला लगता है और लाखों श्रद्धालु हरिद्वार व गौमुख से जल लाकर यहां जलाभिषेक करते है मंदिर के मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा ने बताया देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए भमिपूजन करेंगे जिसके चलते भगवान श्री राम के सभी भगतो में काफी हर्षोल्लास है मंदिर के भमिपूजन के लिए देश के सभी ऐतिहाइक स्थलों से मिट्टी व जल मंगाया गया है जिसे भमिपूजन में शामिल किया जाएगा बागपत ऐतिहासिक पशुरामेश्वर महादेव मंदिर से मुख्य पुजारी व मंदिर समिति के लोग आज अयोध्या के लिए रवाना हो चुके है और हनुमानगढ़ी में जल व मिट्टी को सौंपेंगे।