डिजिटल पर डेब्यू करने को तैयार हैं टीना दत्ता
मुम्बई : छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री टीना दत्ता आगामी वेब श्रृंखला नक्सल के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. टेलीविजन शो ‘उतरन’ से मशहूर अभिनेत्री का कहना है कि वह डिजिटल स्पेस में जाने के लिए उत्साहित हैं. वहीं, दूसरी ओर उनकी कुछ लेटेस्ट इंस्टा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.
टीना ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, “‘नक्सल’ में मैं अलग अवतार में दिखूंगी. कुछ ऐसा कि जो इससे पहले स्क्रीन पर कभी नहीं किया है.” टीना दत्ता ने कहा, ‘मैं शो में एक पुलिस ऑफिसर की अच्छी, प्यारी प्रेमिका केतकी की रोल में नजर आ रही हूं.’
उन्होंने कहा, ‘इस शो में मेरा लीड रोल है, जिसमें मेरे किरदार और कहानी के साथ बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न भी हैं. सभी को देखना चाहिए. मैं बहुत उत्साहित हूं.’ इस वेब शो की शूटिंग गोवा में होगी, जिसमें आमिर अली और राजीव खंडेलवाल भी नजर आएंगे.