पर्यटन
समुद्र के अंदर चहलकदमी का असली मजा लेना हो तो चांदीपुर है बेहतरीन जगह
ओडिशा के नॉर्थ-ईस्ट में स्थित बालासोर जिले से 15 किलोमीटर दूर है चांदीपुर। यह बेहद खूबसूरत समुद्र तट है। यह समुद्र तट बहुत ही छिछला है, लेकिन सबसे अच्छी बात है कि मानसून में भी यहां का लुत्फ लिया जा सकता है। दो-दो मिनट में समुद्र का घटता-बढ़ता पानी यहां की सबसे आश्चर्यजनक चीज है। चांदीपुर और किन वजहों से खास और देखने लायक है, ये जानेंगे।
चांदीपुर बीच
चांदीपुर ओडिशा का एक बेहद ही खूबसूरत बीच है। इसके पूर्व में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में मयूरभंज का इलाका आता है, जबकि इसके उत्तरी सिरे पर बंगाल का मेदनीपुर जिला है। बंगाल के सबसे लोकप्रिय बीच दीघा से बालासोर की दूरी 100 किलोमीटर है। दीघा से बालासोर तक बंगाल की खाड़ी से सटा ये बीच बेहद छिछला है। आप समुद्र के अंदर कई किलोमीटर तक चलते रहें, फिर भी पानी घुटनों से ऊपर नहीं जाएगा। इसकी यही खासियत इसे बाकी दूसरे समुद्र तटों से अलग करती है। दूर-दूर से पर्यटक इसका आनंद लेने आते हैं। वैसे, चांदीपुर मिसाइल प्रक्षेपण केंद्र के लिए भी मशहूर है। यह 1989 में स्थापित किया गया था। भारत में बनी अधिकतर मिसाइलें जैसे त्रिशूल, आकाश, नाग व जमीन से जमीन तक मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी और अग्नि का प्रक्षेपण भी यहीं से किया गया था।