14 अगस्त तक लखनऊ में नहीं बनेगा लर्निंग डीएल
लखनऊ: परिवहन विभाग ने राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने की प्रक्रिया गुरुवार से 14 अगस्त तक स्थगित कर दी है। फिलहाल आरटीओ कार्यालय खुला रहेगा पर लर्निंग डीएल संबंधी कार्य नहीं होगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को लखनऊ का आरटीओ कार्यालय खुला रहेगा। पर बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से अब 14 अगस्त तक लर्निंग डीएल नहीं बनाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि गत चार से चौदह अगस्त तक जितने लर्निंग डीएल के आवेदकों को टाइम स्लॉट दिया गया है उनका टाइम स्लॉट रद्द करके सितम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में नया टाइम स्लॉट दिया जाएगा। तभी लर्निंग डीएल के आवेदक राजधानी के आरटीओ कार्यालय में आकर अपना लाइसेंस बनवा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि लर्निंग डीएल के आवेदकों की सुविधा के लिए 04 से 14 अगस्त तक के टाइम स्लॉट के पुन: निर्धारण करके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। मैसेज में दिए गए नए टाइम स्लॉट पर आवेदकों को आरटीओ कार्यालय आकर अपना लर्निंग डीएल बनवाना होगा। गौरतलब है कि लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए परिवहन विभाग ने लर्निंग डीएल बनाने का काम 14 अगस्त तक स्थगित कर दिया है।