बलरामपुर मे 112 लीटर शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/Untitled-26-copy-4.jpg)
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने छापामारी कर 112 लीटर शराब के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/Untitled-25-copy-3.jpg)
पुलिस सूत्रों ने यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेहरा बाजार, पचपेडवा, हरैयासतघरवा,महराजगंज तराई और बलरामपुर नगर थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत गुड्डू गौतम,रंजीत खटिक,रामकेवट,राम भरोसे उर्फ कल्लू,दान कुमार, दद्दू,मनकू प्रसाद,रामअचर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से112 लीटर अवैध शराब बरामद किया है। उतरौला कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने रजया हरनीडीह निवासी मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर उनके पास से 700 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न थानो मे मुकदमा दर्ज किया है।