ओवैसी पर बरसे भाजपा विधायक, कहा-भारतीय राजनीति का सफेदपोश आतंकवादी है असदुद्दीन
लखनऊ (अमरेन्द्र प्रताप सिंह) : अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एआईएमआईएम के नेता व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा विधायक ने ओवैसी को ‘सफेदपोश आतंकवादी’ बताते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के रग-रग में राष्ट्र विरोधी चिंतन की भावना भरी हुयी है।
मीडिया के सामने अक्सर तीखे और विवादित बयान देने के लिए मशहूर बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने इस बार हैदराबाद के सांसद को निशाने पर लिया है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को बेबसी का शिकार बताया कहा, और भारतीय राजनीति का सफेदपोश आतंकवादी करार दिया।
ओवैसी के रग-रग में है राष्ट्र विरोधी भावना : विधायक सुरेंद्र सिंह
बीजेपी विधायक का ओवैसी पर हमला इतने पर ही नही रुका। आगे उन्होंने कहा कि उस ओवैसी के दिमाग मे भारत और भारतीयता के प्रति कोई प्रेम भाव नही है। ओवैसी के रग-रग में राष्ट्र विरोधी चिंतन की भावनाएं भरी हैं। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र और लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में संख्याबल कारण नही होता तो ओवैसी कभी चुनाव नही जीत सकता था। उपरोक्त बातें भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बैरिया स्थित अपने आवास पर मीडिया के साथ बात चीत के दौरान कहीं।
अक्सर कड़े और तीखे बयान देते रहते हैं ये भाजपा विधायक : गौरतलब है कि बीजेपी के एमएलए सुरेंद्र सिंह पहले भी ऐसे कड़े और तीखे बयान देने के लिए मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहे हैं। वे अक्सर राजनीतिक विरोधियों पर कडा और बड़ा हमला करते हैं, विशेष कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी को वे अक्सर निशाने पर लेते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनके निशाने पर रहती हैं। कुछ ही दिनों पूर्व उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पापी करार देते हुए कहा था कि, लालू ने भगवान राम के लिए निकाली गयी रथयात्रा को रोका था, उन्हें उसी का खामियाजा जेल की यंत्रणा के रूप में भुगतना पड़ रहा है। विधायक सुरेंद्र सिंह मुस्लिम समाज से मथुरा और काशी की मस्जिद हिन्दुओं को सौंपने की बात भी कह चुके हैं, उन्होंने कहा था कि इससे देश में भाईचारा स्थापित होगा।