महोबा में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न
महोबा : जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों को कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों में बैठने के निर्देश दिए गए।
बिना मास्क, सेनेटाइजर और प्रवेश पत्रों में स्कैन फोटो न लाने पर अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तो वहीं प्रदेश के कई दूरस्थ जनपदों से आए अभ्यर्थियों ने महोबा जिले में सेंटर को लेकर परेशान होने की बात कही है। फिलहाल जिला प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात कर कड़े इंतजामात किये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर राजकीय वीरभूमि स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओर श्री मकुद लाल इंटर कॉलेज का चयन किया था, जिसमें महोबा सहित प्रदेश के प्रयागराज, झाँसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर सहित तमाम जनपदों से परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आये हुए थे।
कुछ अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र में स्कैन की हुई फोटो न लाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली पाली व दूसरी पारी की परीक्षा 5 बजे तक सम्पन्न हो गयी है। अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर बेहद सरल आया था। बस दूर जनपदों से आने को मलाल है। कोविड 19 के खतरे को लेकर परीक्षा केंद्रों में बेहतर सफाई के बीच सोशल डिस्टेंस के साथ सभी की परीक्षा सम्पन्न हुई।