अपराधअलीगढ़उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

थाने से फरार बबलू प्रधान पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार, असलहा बरामद

अलीगढ़, 09 अगस्त, दस्तक टाइम्स (अर्जुन देव वार्ष्णेय) : अलीगढ़ पुलिस की नाक में दम कर देने वाले थाने से भागे टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल अवैध काले तेल के माफिया बबलू प्रधान को इगलास पुलिस ने उसके ही गांव से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात अतुल शर्मा के मुताबिक बबलू प्रधान के कब्जे से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं। आपको बता दें कि यह वहीं बबलू प्रधान है, जिसका अलीगढ़ से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक नेशनल व सोशल मीडिया पर विकास दुबे से जुड़कर खूब चर्चाओं में रहा था।

अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके के गांव मोहकमपुर निवासी बबलू सिंह जो कि ग्राम प्रधान होने के नाते बबलू प्रधान के नाम से मशहूर है और अवैध काले तेल का माफिया भी है। एसपी देहात अतुल शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया बबलू प्रधान पर करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें ईसी एक्ट समेत जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमे शामिल हैं। वहीं आगे बताया मौजूदा समय में बबलू प्रधान अलीगढ़ से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक सोशल मीडिया और नेशनल मीडिया में काफी छाया रहा। जिसका एक महज़ कारण था थाने से अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो लेकर भाग जाना था। क्योंकि उसी दौरान कानपुर का कुख्यात अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर मामला भी सामने आया था।

Related Articles

Back to top button