जमीन विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर वृद्ध की हत्या
जौनपुर : जिले में नेवढि़या थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे से पीटकर वृद्ध की हत्या कर दी गई । गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को दो थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने आज यहां कहा कि शेखपुर गांव में जूड़पुर-गोपालापुर मार्ग पर तीन सगे भाइयों सभाशंकर यादव, बद्री यादव व बच्चन यादव की जमीन है। सभाशंकर व बच्चन अपने हिस्से की जमीन पर मकान का निर्माण करा चुके हैं। तीसरे भाई बद्री यादव मकान का निर्माण करा रहे थे।
इसी दौरान रामपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी मोलई व शेखपुर गांव निवासी नसीम अंसारी मौके पर पहुंचकर जमीन पर अपना मालिकाना हक जताने लगे। इसी को लेकर शुरू हुई कहासुनी में मोलई व नसीम ने साथियों संग लाठी-डंडे से हमलाकर सभाशंकर यादव (60) की बुरी तरह से पिटाई कर दी। गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के स्वजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना को लेकर गांव में तनाव की सुगबुगाहट के बारे में पता चलते ही तीन थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस मृत वृद्ध के स्वजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी है।