व्हाइट हाउस के बाहर गोली चली : डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि व्हाइट हाउस के बाहर किसी को गोली मारी गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान उनके सुरक्षाकर्मी ने उन्हें कुछ कहा और वो प्रेसवार्ता बीच में हो छोड़कर अंदर चले गए. लेकिन तक़रीबन नौ मिनट के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प अंदर से बाहर आए और पत्रकारों से कहा, ”लगता है स्थिति नियंत्रण में है.” डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगता है कि अमरीकी सिक्रेट सर्विस के लोगों ने किसी हथियारबंद संदिग्ध पर गोली चलाई है.
ट्रम्प ने कहा कि ये एक असामान्य स्थिति है लेकिन उन्होंने सिक्रेट सर्विस के लोगों के पेशेवराना तरीके से काम करने की तारीफ़ की. “व्हाइट हाउस के बाहर गोली चली थी. लगता है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन सचमुच में गोली चली थी और किसी को अस्पताल ले जाया गया है. मैं उस व्यक्ति की हालत के बारे में नहीं जानता.” ट्रम्प ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि कोई किसी ग़लत इरादे के साथ आया था, शायद इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुनिया ऐसी है, लेकिन दुनिया हमेशा से एक ख़तरनाक जगह रही है. यह कोई अनोखी बात नहीं है.” उन्होंने कहा कि उस घटना के दौरान उन्हें ब्रीफ़िंग रूम से बाहर निकालकर उनके दफ़्तर तक उन्हें सुरक्षित ले जाया गया था.