वाराणसी में श्मशान घाट से पुलिस ने कब्जे में लिया शव
जौनपुर : जिले में नेवढ़िया क्षेत्र के दोदापुर गांव में सोमवार की रात संदिग्ध हालात में युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने जा रहे परिजनों को पुलिस ने रोक दिया। पत्नी की शिकायत पर आधी रात को पुलिस श्मशान घाट से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी का आरोप है कि घरवालों ने उसके पति की हत्या की है।
पुलिस ने आज यहां कहा कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी विनय मिश्र का शव सोमवार की रात फंदे पर लटकता पाया गया था। इसके कुछ ही देर बाद परिजन मायके में रह रही पत्नी को सूचना दिए बिना शव को अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी ले गए। मणिकर्णिका घाट पर चिता सजाई जा रही थी तभी किसी तरह सूचना पाकर भदोही के सरोई से ससुराल पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए।
पत्नी प्रतिमा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि घरवालों ने उसके पति की हत्या कर दी है और उसे आत्महत्या बताकर शव का गुपचुप ढंग से अंतिम संस्कार कर रहे थे। नेवढ़िया पुलिस की भी इसमें संलिप्तता है। विनय मिश्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मुंबई में रहता था। लॉक डाउन के दौरान वह मुंबई से घर आया था। पत्नी रक्षाबंधन पर मायके चली गई थी। उसके दो बच्चे हर्षित व बेटी अंकिता है। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।