बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर बने अक्षय कुमार
नई दिल्ली : अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जो सालभर में करीब 4 फिल्में कर देते हैं। इस वक्त करीब आठ ऐसी फिल्में हैं, जिनका रिलीज होना बाकी है। इतने काम के साथ अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे अधिक कामने वाले एक्टर भी हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं खिलाड़ी कुमार ने अपनी छाप वैश्विक स्तर पर छोड़ी है। मेल एक्टर्स की मामले उन्होंने जैकी चैन और विल स्मिथ जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
प्रसिद्ध मैगज़ीन फोर्ब्स ने दुनिया भर के 10 सबसे ज्यादा कमाने वाले मेल एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बॉलीवुड की ओर से सिर्फ अक्षय कुमार ने ही जगह बनाई है। साल 2020 में बिना किसी फ़िल्म रिलीज़ के भी अक्की ने 48.5 मिलियन डॉलर (363 करोड़ करीब) की कमाई की है। इतनी कमाई के साथ वह इस लिस्ट में 6वें नंबर मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की अधिकतम कमाई एंडोर्समेंट के जरिए हुई है। अक्षय कुमार ने सिर्फ भारतीय एक्टर्स को ही पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि चार फेमस विदेषी एक्टर को भी पीछे छोड़ा है।
अक्षय ने ब्रॉडवे स्टार लिन-मैनुअल, हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, एडम सैंडलर और जैकी चैन को भी पीछे छोड़ा है। वहीं, अगर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की बात करें, तो इस मामले में ड्वेन जॉनसन नंबर वन पर मौजूद हैं। यह लगातार दूसरी बार है, जब ड्वेन ने यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, अगर अक्षय कुमार की बात करें, तो उनकी फ़िल्म लक्ष्मी बम जल्द ही हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है। बेल बॉट्म की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार विदेश जाने वाले हैं। सूर्यवंशी को अब तक रिलीज़ कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दिसंबर तक टाल दिया गया है। इसके अलावा वह आनंद एल राय के साथ अंतरंगी रे और रक्षा बंधन फ़िल्में कर रहे हैं।