अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट का हुआ निधन
वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में निधन हो गया है।रॉबर्ट व्यवसायी के तौर पर जाने जाते है। उनके निधन को लेकर राष्ट्रपति ने एक बयान जारी किया है। गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रॉबर्ट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी करीब थे।
व्यवसायी होने के बावजूद रॉबर्ट और डोनाल्ड के व्यक्तित्व अलग-अलग हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार अपने छोटे भाई के लिए कहा था कि ‘वे मेरे मुकाबले बहुत शांत और सुगम हैं और वे मेरे जीवन में एकमात्र ऐसे लड़के हैं जिन्हें मैं ‘हनी’ कहकर बुलाता हूं।’ रॉबर्ट ट्रंप ने अपने करियर की शुरुआत वॉल स्ट्रीट में कॉर्पोरेट वित्त के तौर पर की थी लेकिन बाद में वे परिवार के व्यवसाय में शामिल हो गए। बोस्टन विश्वविद्यालय से स्नातक रॉबर्ट ट्रंप ने बाद में पिता फ्रेड ट्रंप की अचल संपत्ति का प्रबंधन किया।
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को व्यस्त समय के बीच अपने अस्वस्थ छोटे भाई राबर्ट ट्रम्प (72 वर्ष) को देखने न्यूयॉर्क स्थित प्रेसबेटेरियन अस्पताल पहुँचे। वह मुँह पर मास्क लगाए हुए थे। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस से न्यूयॉर्क अस्पताल जाते समय टिप्पणी की थी कि उन्हें भरोसा है कि उनके छोटे भाई ठीक होंगे। उनके अपने भाई के साथ मधुर संबंध हैं।