अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

रज्जाज ने कोरोना की रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपाय करने के आदेश दिए

बेरूत (एजेंसी): जॉर्डन के प्रधानमंत्री उमर रज्जाज ने सीरिया के पास ओमारी सीमा पार से कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए अतिरिक्त उपायों को लागू करने का आदेश दिए है। श्री रज्जाक ने अपने सप्ताहिक सम्बोधन में कहा, “हम लोगों को सामान्य सुरक्षा सेवा, सीमा शुल्क, सीमा सेवा और सभी अन्य एजेंसियों के साथ-साथ चालकों तथा श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित के लिए और अधिक उपाय करने चाहिए।”

उन्होंने कहा कि सरकार सीमा चौकियों पर विशेष ध्यान है। शनिवार को जॉर्डन के आपातकालीन केंद्र ने सीरियाई सीमा के पास अर-रामथा शहर को सोमवार से अगले आदेश तक पूर्ण आईसोलेशन की घोषणा की थी। जार्डन की ओमारी सीमा अरब प्रायद्वीप, लेबनान और सीरिया से व्यावासियक अदान प्रदान का प्रमुख स्थानांतरण केंद्र है। जार्डन में कोरोना संक्रमितों के 1300 मामले है जबकि सीरिया में संक्रमितों की संख्या 1677 पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button