![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/rahul-gandhi.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/rahul-gandhi.jpg)
भोपाल (एजेंसी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए दिन भाजपा और केन्द्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं अब राहुल गांधी ने भाजपा और आएसएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर एक विदेशी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों संगठन भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को कंट्रोल करते हैं। वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं और इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं। राहुल गांधी के बयान पर मप्र के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट पर शायराना अंदाज में पलटवार किया है। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा। वो अपने चेहरे की धूल साफ करे। वो सिर्फ इल्ज़ाम पर इल्ज़ाम ही लगाते हैं। अपनी गलतियां ठीक करें। इसके अलावा उपचुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि पिछले घोषणा पत्र की एक बात भी पूरी नही की कांग्रेस ने। हमने मंदिर बनाने का कहा और बनाया, हमने ट्रिपल तलाक़ का कहा तो हटाया। कांग्रेस ने झूट बोले है कर्ज माफ नही किया। मंत्री मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था हमने मप्र को विकाशशील राज्य बनाया।