अंकारा : फिल्म शूटिंग के सिलसिले में आमिर खान अभी तुर्की में हैं। रविवार को उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात की तो भारत में फैन्स भड़क गए। आमिर खान का तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी और वहां की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन से मुलाकात इसलिए रास नहीं आई, क्योंकि राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दिया था। तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशन में हुई इस मुलाकात की तस्वीर साझा करने के बाद आमिर खान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई। एर्दोगन वैश्विक मंचों पर कश्मीर समेत अन्य कई मुद्दों पर भारत का विरोध कर चुके हैं।
ट्विटर पर लोग इस मामले को साल 2018 में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे से जोड़ कर देख रहे हैं। तब बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंदी सिनेमा की कई हस्तियों से मुलाकात की थी, लेकिन आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान उस समारोह में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, इजरायल मित्र देश है और वह कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का साथ भी दे चुका है। इससे पहले साल 2015 में भी भारत में असहिष्णुता पर बयान देकर आमिर खान विवादों में घिर चुके हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग को रोकना पड़ा था। मिली जानकारी के अनुसार आमिर खान तुर्की में फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने गए हैं।