सीबीआई ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के जीएम को रिश्वत लेते पकड़ा
मुरादाबाद: सीबीआई ने मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जीएम के घर की तलाशी में पांच लाख रुपये बरामद हुए। सीबीआई की टीम रविवार को आधी रात के बाद तक जीएम के घर और कार्यालय को खंगालती रही। इसके बाद जीएम को लेकर गाजियाबाद चली गई।
एक निजी रिकवरी एजेंसी के हेड ने सीबीआई से प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक रविकांत द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने रविवार को बैंक के मुरादाबाद की रामगंगा विहार स्थित मुख्य कार्यालय पर छापा मारा। सीबीई ने महाप्रबंधक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद घर में छापेमारी करके पांच लाख रुपये और एक एलईडी टीवी बरामद किया। इसके बाद सीबीआई ने जीएम को साथ लेकर बैंक के मुख्यालय पर भी छापा मारा।
पहले तो जीएम ने अपना कार्यालय खोलने से इनकार कर दिया। सीबीआई ने जब बैंक के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर जीएम का कार्यालय खोला गया। सीबीआई की टीम ने कार्यालय से लैपटाॅप और मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिये। सीबीआई को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में फर्जीवाडे की आशंका है। सोमवार को दोपहर बाद जीएम को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा।