अयोध्या : मंदिर के साथ ही बनेगी मस्जिद, निर्माण के लिए बन रहा नक्शा और डिजाइन
लखनऊ/अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास होने के बाद अब धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन का कब्जा दे दिया है, जिसकी मेडबंदी का काम शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार इस जमीन पर 1400 वर्ग मीटर में मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। मस्जिद निर्माण के लिए आवश्यक नक्शा और डिजाइन बनाने का काम भी शुरू हो चुका है।
प्रशासन ने जमीन नापकर वक्फ बोर्ड को कब्जा सौंपा
राजस्व विभाग की टीम ने मस्जिद बनाये जाने के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को जमीन का कब्जा दे दिया है। कब्जा देने के लिए सोमवार को राजस्व विभाग की टीम धनीपुर गांवपहुँची थी। टीम के साथ सोहावल तहसील के नायब तहसीलदार रौनाही वीके बरनवाल भी मौजूद थे। राजस्व टीम ने मौके पर जमीन की पैमाइश कराई। पैमाइश के बाद बोर्ड को जमीन का कब्जा सौंप दिया।
एक महीने में तैयार हो जाएगा मस्जिद का डिजाइन
इससे पूर्व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के तीन सदस्यों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर मस्जिद के लिए जमीन पर कब्जा दिलाने की को कहा था। उप जिलाधिकारी सोहावल विजय मिश्र ने बताया कि बोर्ड के सदस्य तहसील आए थे। अब सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गयी निर्विवादित भूमि का सीमांकन कर कब्जा दिला दिया गया है। बोर्ड और ट्रस्ट के लोग जब चाहेंगे मेड़ बंधवा दिया जाएगा। दूसरी ओर मस्जिद निर्माण के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन’ के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि मस्जिद का निर्माण 1400 वर्ग मीटर क्षेत्र पर होगा। एक महीने के भीतर मस्जिद का डिजाइन तैयार हो जाएगा। जमीन पर मेड़बंदी मंगलवार से होगी।
मस्जिद निर्माण के लिए वक्फ बोर्ड ने बनाया ट्रस्ट
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या मामले पर दिए गए ऐतिहासिक निर्णय में यूपी सरकार को मस्जिद के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को 05 एकड जमीन देने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को मानते हुए यूपी सरकार ने अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर रौनाही थाना क्षेत्र के धन्नीपुर गांव में स्थित कृषि विभाग की पांच एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड को आवंटित कर दी है।
मस्जिद के लिए दी गयी यह जमीन अयोध्या से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर गोरखपुर-लखनऊ नॅशनल हाइवे के पास है। इसी के साथ सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण के लिए विगत 29 जुलाई को नौ सदस्यीय ट्रस्ट का गठन भी कर दिया है। ट्रस्ट में अभी छह सदस्य और शामिल किए जायेंगे। इस मामले पर वक्फ बोर्ड के सीईओ शोएब ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट की बैठक बुलाकर आगे की योजना को तैयार किया जाएगा।