उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए मंजूर किए 9.9 लाख रुपये

Chief Minister Yogi Adityanath

लखनऊ : मुख्यमंत्री (Chief minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीएड (B-ed) की एक छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए 9.90 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। छात्रा मधुलिका मिश्रा (Madhulika Mishra) एक किसान (Former) की बेटी हैं और वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए उनकी हार्ट सर्जरी (Heart surgery) होनी है, लेकिन उनके परिवार के पास इसके लिए पैसे नहीं थे। इस मामले को सोशल मीडिया (Social Media) उपयोगकर्ताओं द्वारा सामने लाने के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत ध्यान दिया।

Chief Minister Yogi Adityanath

मधुलिका मिश्रा के पिता राकेश चंद्र मिश्रा (Rakesh Chandra Mishra) को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेदांता अस्पताल द्वारा दिए गए अनुमान के अनुसार मधुलिका के ऑपरेशन (Operation) के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 9.90 लाख रुपये स्वीकृत किए जा रहे हैं। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, लड़की गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के कैम्पियरगंज के मछलीगांव की रहने वाली है। इलाज के लिए राशि मंजूर करने के साथ मुख्यमंत्री ने मधुलिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Related Articles

Back to top button