ईरान का दौरा करेंगे आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रोसी
वियना (एजेंसी): अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रोसी सोमवार को ईरान का दौरा कर उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आईएईए ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
पिछले वर्ष दिसंबर में आईएईए के महानिदेशक का पद संभालने के बाद श्री ग्रोसी का यह पहला ईरान दौरा होगा। अपनी इस यात्रा के दौरान श्री ग्रोसी ईरान और आईएईए के बीच सहयोग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बात करेंगे। आईएईए के अधिकारियों को ईरान अपने निश्चित परमाणु ऊर्जा केन्द्रों का निरीक्षण करने की अनुमति देता है अथवा नहीं यह मुद्दा भी बातचीत में काफी अहम होगा।
श्री ग्रोसी ने कहा, “ मैंने व्यक्तिगत तौर पर ईरान जाने का फैसला किया है ताकि मैं आईएईए के साथ उसके सहयोग और सभी सुरक्षा उपायों की प्रतिबद्धताओं तथा दायित्वों को पूरी तरह से लागू करवा सकूं।” आईएईए के महानिदेशक ने कहा कि वह ईरान की सरकार के साथ सीधी बातचीत शुरू करना चाहते हैं जिसके वर्तमान और भविष्य दाेनों में ही बेहतर परिणाम होंगे।