हापुड़ में सरेआम युवक का चाकू लहराते हुए वीडियो वायरल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हापुड़, 23 अगस्त दस्तक टाइम्स (नदीम अहमद)। देहात थाना क्षेत्र में युवक का चाकू लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। आपस में विवाद के चलते युवक ने सरेआम चाकू लहराया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला देहात क्षेत्र सिलाई गांव का बताया जा रहा है, जहां एक युवक अपने साथी के साथ कई लोगों से उलझ रहा है। स्थानीय लोगों ने युवक और इसके साथी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। अपने को बचाने के लिए युवक हाथ में चाकू लेकर रौब गालिब करने लगा। ये चाकूबाज युवक सिटी कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश सन्नाटा बताया जा रहा है। ये वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं हुई है। हांलाकि वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब पुलिस इस वीडियो के आधार पर मामले में जांच कराकर जल्द कार्रवाई की बात कह रही है।