स्वास्थ्य मंत्री के बाद अब भाजपा विधायक भी निकले कोरोना पॉजिटिव
भोपाल: मप्र में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच राजनेताओं के कोरोना संक्रमित होने के मामले भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के अलावा सोहागपुर से भाजपा विधायक विजयपाल सिंह की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्हें ईलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक विजयपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क आये लोगों से अपील कर कहा सभी अपनी जांच करा लेें।
इससे पहले रविवार को ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंत्री चौधरी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। बताते चले कि डॉ प्रभुराम चौधरी मध्य प्रदेश के सातवें मंत्री है जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले विश्वास सारंग, तुलसी सिलाव, अरविंद सिंह भदौरिया, मोहन यादव कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 15 विधायक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।