बीसीसीआई ने धोनी से अच्छा बर्ताव नहीं किया : सकलैन मुश्ताक
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय बोर्ड ने धोनी से अच्छा बर्ताव नहीं किया।
सकलैन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं हमेशा सकारात्मक चीजें कहता हूं और कोशिश करता हूं कि नकारात्मता नहीं फैलाऊं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे यह कह देना चाहिए। यह एक तरह से बीसीसीआई की हार है।”
उन्होंने कहा, “बीसीसीआई धोनी जैसे बड़े खिलाड़ियों से सही तरह से पेश नहीं आता। यह संन्यास इस तरह से नहीं होना चाहिए था। मैं दिल से यह बात कह रहा हूं और मुझे लगता है कि उनके कई प्रशंसक भी इस बात को मान रहे होंगे। मैं यह कह रहा हूं इसके लिए मैं बीसीसीआई से माफी मांगता हूं, लेकिन उन्होंने धोनी से अच्छा बर्ताव नहीं किया। मैं दुखी हूं।”
सकलैन ने आगे कहा, “धोनी भविष्य में जो भी फैसले लें भगवान उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे लेकिन मुझे एक पछतावा रहेगा। मुझे लगता है कि धोनी के हर प्रशंसक को यह पछतावा रहेगा। आखिरी बार भारतीय किट में उनको खेलता देखने के बाद संन्यास लेना शानदार रहता।”
बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त की शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।