योगी सरकार की नई पहल: ‘इवनिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग’ से पूछा जा रहा कोरोना मरीजों का हाल
–इलाज की बेहतर व्यवस्था को नई कवायद, लापरवाही पर हो रही कार्रवाई
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच इलाज की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत प्रतिदिन शाम को राजधानी से शासन और स्वास्थ्य महकमे के वरिष्ठ अफसर एल-1, एल-2 अस्पतालों के मरीजों से ‘इवनिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग’ के जरिए बातचीत कर रहे हैं। लापरवाही के मामलों में कार्रवाई भी की जा रही है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि अब प्रतिदिन शाम सात से साढ़े आठ बजे के बीच स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, महानिदेशक तथा निदेशकगण जूम एप के जरिए कोरोना मरीजों से सीधे बातचीत करते हैं। इसमें प्रतिदिन तीन मंडलों से बातचीत की जा रही है। जनपदों में जो एल-1 व एल-2 अस्पताल हैं, वहां से सीधे सम्पर्क किया जाता है। वहां डॉक्टर या अन्य मेडिकल स्टॉफ पीपीई किट पहनकर अन्दर जाता है और कोविड मरीजों से बातचीत कराता है।
इस दौरान राजधानी में बैठे वरिष्ठ अफसर उससे इलाज के बारें में जानकारी लेते हैं। इस तरह बीते चार दिनों में 12 मंडलों के 60-70 अस्पतालों के मरीजों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया जा चुका है। शासन की इस पहल से कोराना इलाज की गुणवत्ता में और ज्यादा सुधार हो सकेगा।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के मुताबिक मरीजों से बातचीत में भी यह पता चला है कि उन्हें चिकित्सकीय सुविधा निरंतर प्राप्त हो रही हैं। जहां कहीं से भी कोई शिकायत प्राप्त होती है, उसके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही, जहां भी लापरवाही की घटनाएं सामने आई हैं, वहां कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।