ब्याज दरों में बढ़ौतरी के संकेत से बाजार ने लगाया गोता
दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
मुंबईः अमरीकी फेडरल रिजर्व के दिसंबर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करने के मजबूत संकेत से बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद में विदेशी निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के कारण बीते सप्ताह शेयर बाजार की लगातार 4 सप्ताह की तेजी थम गई। आलोच्य सप्ताह दिग्गज कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम और मासिक वायदा सौदा निपटान पर निवेशकों की सतर्कता बरतते हुए की गई बिकवाली का असर भी बाजार पर देखा गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स दो माह की सबसे बड़ी 813.98 अंक अर्थात 2.96 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट लेकर 27 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 26656.83 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 229.65 अंक यानि 2.77 अंक गिरकर 8100 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 8065.80 अंक पर रहा।
फेड रिजर्व ने बुधवार को मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक के बाद जारी बयान में कहा, “वैश्विक वित्त बाजार और अमरीका में नौकरियों के अवसर में बढ़ौतरी की गति धीमी रहने से मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों को यथावत रखने का निर्णय लिया गया है लेकिन अमरीका में रोजगार के अधिकतम अवसर और महंगाई को दो प्रतिशत के स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने के बाद उसके लिए दिसंबर में होने वाली बैठक से ब्याज दरों में बढ़ौतरी शुरू करना उपयुक्त होगा। इससे बेहतर रिटर्न हासिल करने की उम्मीद में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार की लगातार 4 सप्ताह के तेजी पर ब्रेक लग गया।