लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद है कमिश्नरी को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बदमाशों ने हसनगंज स्थित कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र दास को गोली मार दी गोली मारने के बाद बदमाश मौक़े से फरार हो गये। गंभीर हालत में धीरेन्द्र दास को ट्रामा में भर्ती कराया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस खानापूर्ति में जुट गई।
हसनगंज के डालीगंज में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र दास पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया गोली धीरेन्द्र दास के कमर में लगी है आनन फानन में उन्हे ट्रामा में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस अब जांच में जुटी है मठ के आस पास लगें सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहें हैं हालांकि बदमाश घटना को अंजाम देकर मौक़े से फरार हो गये हैं। वही घटना स्थल पर पहुंचे एडीशनल डीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि डालीगंज में कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास (50) को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। फिलहाल उनका इलाज केजीएमयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास बरात घर की बुकिंग का काम भी करते हैं। आज कोई बुकिंग कराने वाले ग्राहक से कुछ विवाद की स्थिति में उनको गोली लगी है। 2015 में भी बरात घर के इसी प्रशासनिक अधिकारी पर गोली चलाई गई थी। एडीशनल डीसीपी ने बताया कि संचालक पर हमला करने वाले हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज तलाशी जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान हो सके।