अपराधउत्तर प्रदेशबलियालखनऊ

बलिया के पत्रकार हत्याकांड में देर रात 6 अभियुक्त गिरफ्तार

balia

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार को हुई पत्रकार की हत्या मामले में पुलिस ने रात में ही 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने देर रात बताया कि पत्रकार हत्यांकांड में चार अभियुक्तों अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, सुनील कुमार सिंह और मोती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह के अनुसार प्रथम दृष्टया पत्रकार की हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है।

गौरतलब है कि बलिया के फेफना में सोमवार रात करीब नौ बजे एक इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फेफना थाने से कुछ ही दूरी पर हुए इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी।

Related Articles

Back to top button