![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/Untitled-38-copy-9.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर (Ahiyapur) थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने पूर्व विधायक के कर्मचारी से 26 लाख रुपये लूट लिये।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/Untitled-36-copy-12.jpg)
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान (Musafir Pasvan) का कर्मचारी मुकेश कुमार रुपये लेकर बाइक से मोतिहारी जा रहा था तभी शहबाजपुर गांव के निकट राघोपुर चौक (Raghopur Chowk) पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे रोक लिया।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/Untitled-37-copy-7-1024x577.jpg)
इसके बाद अपराधी कर्मचारी के पास से थैले में रखे 26 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन (Investigation) कर रहे हैं।