आजमगढ़ में पंचायत सदस्य की गोली मार कर हत्या
आजमगढ़ : जिले के निजामाबाद (Nizamabad) इलाके के नवादा बाजार में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव (Surendra Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कल रात उस समय हुई जब सुरेंद्र यादव एक तेरहवीं के निमंत्रण से वापस लौट रहे थे।
हत्या से गुस्साए उनके समर्थकों ने बाजार में खड़ी दो मोटरसाइकिल (Byke) फूंक दी। पुलिस ने आज यहां कहा कि जब सुरेंद्र यादव तेरहवीं के निमंत्रण से अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान क्षेत्र के किसी मामले को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें रोका। दोनों के बीच आपस में बातचीत हुई। बातचीत केेेे दौरान नोकझोंक हुई और उसी समय इन लोगों ने असलहे से गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी।
हत्या की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साई भीड़ ने बाजार खड़ी दो इक फूंक दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। डीआईजी सुभाष चंद दुबे और आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (S.P.) सुधीर सिंह (Sudhir Singh) भी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा-बुझाकर हालात पर काबू किया गया। परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गई हैं।